गया। गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन गया कॉलेज खेल परिसर में किया गया जिसमें गया जिला क्रिकेट संघ के निबंधित क्लब के पदाधिकारी और गया जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। सबसे पहले गुलाल लगाकर सभी सदस्यों को सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। उसके उपरांत हल्के फुल्के नाश्ते के साथ सभी का स्वागत किया गया। उसके बाद याद निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन से स्टेडियम के लिए जगह की डिमांड की जाए जिससे कि गया जिला क्रिकेट संघ का एक अपना स्टेडियम हो। इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह, कमलेश कुमार, राजेश कुमार चीकू,संजय सिंह चुन्नू, अमन खान, जीशान साहब रजनीकांत ,श्याम यादव , उत्तर कुशवाहा, गौरव कुमार ,जाहिद खान गौरव कुमार, पीयूष कुमारआदि मौजूद रहे।




