38 C
Patna
Thursday, June 8, 2023

स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंडर-17 इनामी स्कूली क्रिकेट 10 जून से

पटना। अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में अंशुल होम्स द्वारा प्रायोजित तृतीय स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय अंडर-17 इनामी अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 10 जून से आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी अंशुल क्रिकेट एकेडमी के प्रबंध निदेशक राहुल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 हजार नकद और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 15 हजार नकद पुरस्कार दिये जायेंगे।

एकेडमी के मैनेजर संदेश कुमार ने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 32 स्कूली/एकेडमी व संस्थान की टीमों को प्रविष्टि दी जायेगी। मैच 25-25 ओवरों का खेला जायेगा और नॉकआउट आधार पर होगा। प्रतिदिन दो-दो मैच खेले जायेंगे।
उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी आयोजन सचिव होंगे।

उन्होंने बताया कि मैच पैनल अंपायर करेंगे। आयोजन समिति की ओर जलपान और शीतल पेय की व्यवस्था होगी।
साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। मैच में खेलने हेतू उम्र सत्यापन हेतू जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड प्रत्येक मैच के दौरान खिलाड़ी को साथ लाना होगा। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7858969611 (राजा कुमार), 9386962380 ( संतोष तिवारी) और 7070199483 (आकाश सिंह) से संपर्क कर सकते हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles