सोनपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में चल रहे श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पाटलिपुत्र जोन के रोमांचक मुकाबले में अरवल ने पटना को 7 रन से हराया। अरवल की यह लगातार तीसरी जीत है और इस जीत के बाद अरवल की टीम पाटलिपुत्र जोन में अंडर-19 मेंस क्रिकेट के अंडर-16 में अपने जोन में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। अरवल के लोकेश प्लेयर ऑफ द मैच बने।
सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में खेले गए मैच में अरवल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पटना के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अरवल की टीम को 35.5 ओवर में मात्र 131 रन पर ढेर कर दी। देवराज ने 59 गेंदों में चार चौका व 1 छक्का की मदद से 32, रोहित ने 26 और मोहम्मद इरफान ने 23 रन बनाये। पटना की ओर से शुभम दूबे ने 29 रन देकर 3, सन्नी कुमार ने 21 रन देकर 3 और कार्तिक पांडेय ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
पटना के बल्लेबाजों ने अपने गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया और 38.2 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट हो गई। रोनित कुमार ने 32, कार्तिक पांडेय ने 28 और सूर्य प्रकाश ने 17 रन बनाये। अरवल की ओर हर्ष पी ने 38 रन देकर 3, लवकेश ने 28 रन देकर 3 और रिषभ ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाये। अरवल के कप्तान देवराज ने विकेटकीपिंग में बेहतरीन खेल दिखाये और विकेट पीछे से चपलता दिखाते हुए दो-तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




