पूर्व संतोष ट्रॉफी व बीसी राय ट्रॉफी प्लेयर 45 वर्षीय बबलू कुमार सिन्हा का सोमवार को असामयिक निधन ने बिहार फुटबॉल जगत शोकाकुल है। उन्होंने अंतिम सांस अपने आवास पर लिया। स्व. बब्लू सिन्हा ने पटना जिला फुटबॉल लीग में प्रतिष्ठित फुटबॉल टीम राज मिल्क फुटबॉल क्लब, एजी पटना और बिहार होमगार्ड का प्रतिनिधित्व किया।
उनके निधन पर बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने गहरा दुख का प्रकट किया एवं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को सांत्वना दी है।
स्व0 बबलू सिन्हा अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ कर गए हैं। बब्लू सिन्हा के निधन पर बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, डॉक्टर इंतजार उल हक, प्रदीप कुमार (पूर्व आईएएस), ज्वाला प्रसाद सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद यादव, संतोष कुमार, नौशाद अहमद, एच ओ आर सत्येंद्र कुमार, प्रमोद कुमार आर्य, रविशंकर प्रसाद, मनोज कुमार,सूर्यकांत,अभिमन्यु कुमार एवं समस्त फुटबॉल खिलाड़ियों ने इनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।




