पटना, 20 जनवरी। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में दूजरा एफसी ने नॉथन आईएसएफसी को 4-1 से हराया। एक अन्य मैच में करीमा दायल एफए के नहीं आने के कारण पटना एकेडमी को वाकओवर के सहारे जीत मिली।
दूसरे मैच में दूजरा एफसी ने नॉथन आईएसएफसी को 4-1 से हराया। हाफ टाइम तक दूजरा एफसी की टीम 2-0 से आगे थी।
दूजरा एफसी की ओर से मोहम्मद वसीम ने दूसरे, 25वें और 51वें मिनट में गोल दाग कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके अलावा एक अन्य गोल राहुल कुमार सिंह ने 53वें मिनट में किया। नॉथन आईएसएफसी की ओर से 48वें मिनट में उदेश कुमार ने पेनाल्टी के सहारे गोल दागा। मोहम्मद वसीम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेट अंपायर आशुतोष कुमार ने प्रदान किया। मैच के रेफरी शुभम कुमार शर्मा, सुनील कुमार, विनोद प्रसाद और मोहन कुमार थे।
21 जनवरी के मैच
रामलखन वाईएफए बनाम संभावना एफसी, बाढ़
टाउन क्लब,पटना बनाम जूनियर शुक्ला एफए


