31 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

East Champaran District Football League में ब्रावो एथलेटिक क्लब की दोहरी जीत

मोतिहारी। सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल लीग में बुधवार तीन मैच खेले गए जिसमें ब्रावो एथलेटिक क्लब ने अंडर-16 और सीनियर वर्ग में जीत हासिल की। अंडर-19 वर्ग में स्पोट्र्स क्लब मोतिहारी विजयी रहा।

अंडर 16 वर्ग में ब्रावो एथलेटिक क्लब ने स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी को 1-0 से पराजित किया। खेल के 59वें मिनट में जर्सी नंबर 7 केशव कुमार ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली जो अंत तक कायम रहा। बेस्ट 22 स्पोर्ट्स क्लब के गोलकीपर दीक्षित कुमार को एथलेटिक क्लब के सेक्रेटरी भानु प्रकाश ने दिया।

दूसरा मैच अंडर-19 वर्ग में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने चकिया एकेडमी को 2-0 से पराजित किया। खेल के पांचवें मिनट पर जर्सी नंबर 4 अरमान अली ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली। मध्यांतर के बाद खेल के 54वें मिनट पर जर्सी नंबर 17 ने गोलकर स्कोर 2-0 किया जो अंत तक कायम रहा।

खेल के 46वें मिनट पर जर्सी नंबर 4 स्पोर्ट्स क्लब के अरमान अली को गलत खेलने के कारण रेफरी शशि ठाकुर ने पीला कार्ड दिखाया। बेस्ट 22 स्पोर्ट्स क्लब के यस असलम को नवयुवक क्लब के टीम प्रभारी राजेश चौहान ने दिया।

तीसरा मुकाबला सीनियर डिवीजन वर्ग में ब्राबो एथलेटिक्स क्लब मोतिहारी ने सिंह एथलेटिक्स क्लब, फुलवार को 3-0 से पराजित किया। खेल के दूसरे मिनट पर जर्सी नंबर दो राकेश कुमार ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली। खेल के चौथे मिनट पर जर्सी नंबर 9 मोहम्मद नदीम ने दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया जो मध्यांतर तक कायम रहा। मध्यांतर के बाद खेल के 52वें मिनट पर मोहम्मद सलीम जर्सी नंबर 15 ने गोल कर स्कोर 3-0 किया जो अंत कायम रहा।

खेल के 35वें मिनट पर एथलेटिक्स क्लब के जर्सी नंबर 2 राकेश कुमार एवं 37वें मिनट पर फुलवार के जर्सी नंबर 11 विश्वजीत कुमार को गलत खेलने के कारण दिनेश कुमार गुप्ता ने पीला कार्ड दिखाया। इस मैच के बेस्ट 22 एथलेटिक्स क्लब मोतिहारी के गोलकीपर मोहम्मद जावेद को सचिव प्रभाकर जयसवाल ने पुरस्कृत किया। आज के रेफरी दिनेश कुमार गुप्ता, नीरज कश्यप, मजबूल रहमान, चंद्रिका काजी,शशी ठाकुर और वकार इब्राहिम थे।

कल तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला अंडर सिक्सटीन का ढाका फुटबॉल क्लब, ढाका बनाम एथलेटिक्स क्लब, दूसरा मैच अंडर-19 का स्पोर्ट्स क्लब, मोतिहारी बनाम अनुज स्टूडेंट क्लब मेंहसी के बीच खेला जाएगा, तीसरा मुकाबला सीनियर डिवीजन का 11 स्टार लखौरा बनाम अनुज फुटबॉल क्लब मेहसी के बीच खेला जाएगा।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights