पटना। नई दिल्ली में खेले गए एक क्रिकेट मैच में बिहार के प्रकाश बाबू ने 59 गेंदों में 11 चौका व 11 छक्का की मदद से 145 रन की धुआंधार पारी खेली। प्रकाश बाबू की इस पारी की बदौलत फहानतोमस (PHANTOMS) की टीम ने बीजीएन स्टार्स क्रिकेट ग्रुप को 20 रन से हराया। टॉस जीत कर पहले पहले बैटिंग करते हुए फहानतोमस (PHANTOMS) ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 239 रन बनाये। जवाब में बीजीएन स्टार्स क्रिकेट ग्रुप की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन ही बना सकी। बीजीएन स्टार्स क्रिकेट ग्रुप की ओर से अरविंद रावत ने 109 रन बनाये। फहानतोमस (PHANTOMS) की ओर से अजीत ने 54 रन की पारी खेली।


