धनबाद। गोड्डा ने रविवार को खेले गए जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 प्लेट क्रिकेट टूर्नामेंट में पलामू को 125 रन से हरा दिया। ग्रुप सी में ही खेले गए दूसरे मैच में रामगढ़ ने साहिबगंज को 107 रन से हराया।
टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में गोड्डा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.3 ओवर में 246 रन बनाए। मोहित सिंह ने 65, पीयूष कुमार ने 61, आयुष कुमार ने 40 और हर्षित कुमार ने 27 रन बनाए। पलामू के आफताब अंसारी ने 32 पर तीन और अक्षय कुमार ने आठ पर दो विकेट चटकाए। बाद में पलामू की टीम 36.4 ओवर में 121 रन पर आउट हो गई। स्पर्श राज ने 41 नाबाद, संदीप कुमार ने 23 और अभिनव कुमार ने 15 रन बनाए। सौरभ कुमार मांझी ने 23 पर पांच विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने। आकाश आनंद ने दो विकेट लिए।

वहीं प्रभात स्टेडियम में रामगढ़ ने 50 ओवर में सात विकेट पर 223 रन बनाए। प्रभात कुमार महतो ने 88, राहुल राज ने 62, शिवम सिंह ने नाबाद 29 और हिमांशु कुमार ने 18 रन बनाए। पीयूष गुप्ता ने 48 पर तीन और कृष कुमार ने 27 पर दो विकेट लिए। बाद में साहिबगंज की टीम 44.4 ओवर में 116 रन पर आउट ही गई। मिस्टर एनर्जी ने 45 और क्रिस कुमार ने 10 रन बनाए।

आकाश कुमार सिंह नद 19 पर तीन, मो सोहैल ने 27 पर दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच चुने गए प्रभात कुमार महतो को ईसीएल मुगमा एरिया लखीमाता ग्रुप के चीफ मैनेजर कलवल भास्कर ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर मैच रेफरी सुब्रतो घोष, अंपायर धर्मेंद्र कुमार, मनोरंजन कांजीलाल, डीसीए के वेणुगोपाल उपस्थित थे