पटना। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज ने राजेन्द्रनगर स्थित मोईनुल हक स्टेडियम में चन्द्रगुप्त जल बिहार का नारियल फोड़ कर विधिवत उद्घाटन किया। इस स्विमिंग पूल का संचालन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की देख रेख में होगा।
उद्घाटन करने के बाद बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज ने जानकारी दी कि विभिन्न श्रेणियों में स्विमिंग पूल की सदस्यता के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है और 2 मई से यह सदस्यों के प्रयोग के लिए खोल दिया जाएगा। इसमें 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के अलावा वयस्क महिला पुरुष के लिए भी पंजीकरण की व्यवस्था की गई है जो अलग अलग समय पर तैराकी कर सकते हैं। यह स्विमिंग पूल सिर्फ इसके पंजीकृत सदस्य ही प्रयोग में ला सकते हैं। 12 वर्ष से कम आयुवर्ग और वयस्कों के लिए अलग अलग सदस्यता शुल्क निर्धारित किया गया है जो प्रतिमाह या वार्षिक दोनों श्रेणी में उपलब्ध है, घंटे के हिसाब से भी शुल्क दे कर इसका उपयोग किया जा सकता है।
आगे पंकज राज ने बताया कि इस स्विमिंग पूल के कारण तैराकी के खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए काफी सहूलियत हो जाएगी । राज्य स्तर और अन्य स्तर पर तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए बहुत ही रियायती दर पर सदस्यता दी जाएगी। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण या मोईनुल हक स्थित स्विमिंग पूल से ली जा सकती।



