पटना। बिहार के रणजी ट्रॉफी प्लेयर बाबुल कुमार ने शनिवार को पटना जिला के तरेत पालीगंज की गरिमा के साथ सगाई की। सगाई की रस्म पटना के एक निजी होटल में भव्य तरीके से आयोजित की गई। बाबुल की सगाई का फोटो पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर सह भाजयुमो के प्रदेश मंत्री आशीष सिन्हा ने अपने फेसबुक बॉल पर शेयर किया है। आशीष सिन्हा द्वारा शेयर गए इस फोटो में बाबुल के साथी क्रिकेटर शशीम राठौर, कुंदन शर्मा, कुमार मृदुल, समर कादरी, रोहित राज मुख्य रूप दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर बाबुल को जिंदगी की नई पारी के लिए जम कर बधाईयां मिल रही हैं।
बाबुल कुमार ने बिहार और झारखंड की ओर से खेलते हुए अभी तक 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने 29 जनवरी, 2012 को झारखंड की ओर खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच में डेव्यू किया था। लिस्ट ए मैच में उनका पदार्पण नागालैंड के खिलाफ वर्ष 2018 में हुआ। लिस्ट ए में कुल 25 मैच खेले हैं। बाबुल ने 26 टी20 मैच खेले हैं। बाबुल का टी20 में डेव्यू विदर्भ के खिलाफ वर्ष 2019 में हुआ है।
बिहार रणजी ट्रॉफी टीम के धमाकेदार बल्लेबाज बाबुल कुमार संग गरिमा की सगाई पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के मुख्य प्रवक्ता तथा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने भी बधाई एवं मंगल कामनाएं प्रेषित करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया है। श्री मिश्र ने बाबुल व गरिमा की सुखद एवं खुशहाल जीवन की कामना की है।





