29 C
Patna
Saturday, April 20, 2024

BCL T20 : पटना पायलट्स ने भागलपुर बुल्स को दो विकेट से हराया

पटना। राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही बिहार क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए दूसरे मैच में पटना पायलट्स ने भागलपुर बुल्स को दो विकेट से हरा कर जीत का दीदार किया।

टॉस हार कर पहले खेलते हुए भागलपुर बुल्स ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन बनाये। जवाब में पटना पायलट्स ने 19 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।  

पटना पायलट्स ने टॉस जीता और भागलपुर बुल्स को बैटिंग का न्योता दिया। भागलपुर बुल्स की शुरुआत ठीक नहीं रही। 8 रन पर दो विकेट गिर गए। विश्वजीत गोपाला और अंकित सिंह सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकास रंजन और मुकेश कुमार ने पारी को संभाला और थोड़ा तेज खेला पर जब टीम का स्कोर 30 रन था तब शकीबुल गणि विकास रंजन को 19 रन के योग पर आउट कर जमती जोड़ी को तोड़ डाला। इसके बाद मुकेश कुमार और रहमतुल्लाह ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बी 21 रन की साझेदारी हुई। 51 रन के योग पर भागलपुर बुल्स का चौथा विकेट मुकेश कुमार के रूप में गिरा। मुकेश कुमार 23 गेंदों में दो चौकों व 1 छक्का की मदद से 21 रन बना कर आउट हुए। अब सारी जिम्मेवारी कप्तान रहमतुल्लाह पर आ गई। रहमतुल्लाह ने नाबाद रहते हुए अशफाक अहमद के 19 रन के सहयोग टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन पहुंचाया। रहमतुल्लाह ने 44 गेंदों में 7 चौकों व दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाये।

पटना पायलट्स की ओर से समर कादरी ने 25 रन देकर दो, अनिमेष कुमार ने 22 रन देकर 1, मोहित कुमार ने 30 रन देकर 1, शकीबुल गणि ने 20 रन देकर 1, रश्मिकांत रंजन ने 42 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-anshul.jpg

जवाब में पटना पायलट्स ने 19 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान मंगल महरौर ने 14 गेंदों में 3 चौकों व 1 छक्का की मदद से 22, शशीम राठौर ने 13 गेंद में 4 चौकों की मदद से 18,शकीबुल गणि ने 33 गेंद में 1 चौकों की मदद से 19, सरमन निगरोध ने 12 गेंदों में दो चौकों व 1 छक्का की मदद से 19, सूर्यवंश ने 14 गेंदों में दो चौकों व 3 छक्का की मदद से 29, रश्मिकांत रंजन ने 11 और मोहित कुमार ने नाबाद 10 रन बनाये।

भागलपुर बुल्स की ओर से प्रशांत श्रीवास्तव ने 19 रन देकर 3, शशि शेखर ने 16 रन देकर 2, राशिद इकबाल ने 47 रन देकर 1, प्रशांत कुमार सिंह ने 38 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights