38 C
Patna
Friday, June 9, 2023

बिहार में बीसीसीआई बनायेगी क्रिकेटरों के लिए अत्याधुनिक सुविधा युक्त इंडोर स्टेडियम

निर्माण से जुड़े प्रतिनिधियों ने किया स्थल का निरीक्षण
पटना। बिहार में क्रिकेटिंग संसाधन को दुरुस्त करने में बीसीसीआई भी जुट गई है। इसकी शुरुआत में पटना में एक इंडोर स्टेडियम, जिम एवं स्विमिंग पूल का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण में लगे प्रतिनिधियों ने सोमवार को पटना पहुंच कर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा चयनित स्थल का निरीक्षण किया।

स्थल निरीक्षण के क्रम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ मनीष राज, जीएम क्रिकेट ऑपरेशन सुनील सिंह और जी एम प्रशासन नीरज सिंह इस दल के साथ रहे। अभिमन्यु और सौरव के नेतृत्व में आए दल ने स्थल निरीक्षण के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी से मुलाकात की और बनने वाले इंडोर स्टेडियम के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने दल के प्रतिनिधियों से शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने ओर समापन करने को कहा। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने इस कार्य के लिए विभिन्न एजेंसियों को नियुक्त कर दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles