35 C
Patna
Friday, March 29, 2024

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता रणधीर वर्मा अंडर-15 क्रिकेट का खिताब

रणधीर वर्मा फाउंडेशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर 15 क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया। फाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने वाई सी सी को 40 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।

गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम पर खेले गए मैच में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बसावन पार्क अकादमी की ओर से आयुष सिंह ने 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 61 रन बनाए। अनुराग ने चार चौके की मदद से 31, अभ्युदय ने तीन चौके की मदद से 12, आयुष ने 12 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 39 रन बने। बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए। वाईसीसी की ओर से आशुतोष ने 37 रन देकर 3 विकेट, प्रियांशु ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में खेलते हुए वाई सी सी स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी 23 ओवर में 10 विकेट खो कर 131 रन ही बना सके। वाई सी सी की ओर से पीयूष ने 4 चौके की मदद से 37 रन, प्रत्युष ने 30 रन वहीं आकाश ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 23 रन बनाए जबकि उन्हें 12 अतिरिक्त रन भी मिले। गेंदबाजी करते हुए बसावन पार्क के प्रतीक सिन्हा ने 31 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए वहीं आयुष पटेल ने 20 रन देकर 3 विकेट, अंकित ने 19 रन देकर 2 विकेट और आयुष प्रकाश ने 32 रन देकर 1 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रतीक सिन्हा को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया।

जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के सौरभ कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एक्सीड इंडिया हाई स्कूल के दीपू कुमार ,सर्वश्रेस्ठ विकेटकीपर बीपीसीए के संयम शेखर ,वहीं वाई सी सी के आकाश कुमार को मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार अनुराग बीपीसीए और उदीयमान खिलाड़ी ऑफ टूर्नामेंट वाई सीसी के नितिन कुमार को दिया गया। अम्पायर आशुतोष कुमार सिन्हा ,राजेश रंजन,यतेंद्र कुमार, वैजनाथ प्रसाद और स्कोरर थे राजा कुमार। साथ में कमेंटेटर मृत्युंजय झा।

शारदा देवी वार्ड पार्षद ,शशि भूषण यादव वार्ड पार्षद को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आज बच्चों के विकास से ही देश का विकास होता दिख रहा है। बच्चे अगर खेल के मैदान में पहुंचे तो वे अच्छा कर सकते हैं साथ में उन्हें अच्छा खेल का मैदान मिले।

फाउंडेशन के सचिव सतीश राजू ने बताया एक पखवारे से चल रहे आयोजन में बिहार के कई टीमों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार लाल स्वागत भाषण शशांक शेखर सिन्हा मंच संचालन आनंद सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन संतोष तिवारी ने किया।उक्त अवसर पर राजीव रंजन यादव,विकास सिंह,सुमित शर्मा,कंचन,शंकर गुप्ता,रमेश गुप्ता,डॉक्टर रवि शंकर,आशीष सिन्हा,आशुतोष सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights