अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 32वीं भागीरथी गंगा ट्रॉफी अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप सत्र 2022-23 के सुपर सिक्स मैच में आयुष इलेवन ने फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी को 3 विकेट से हराया।

टॉस फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 30- 30 ओवर के इस मैच में फारबिसगंज अकादमी ने 20.5 ओवर में सभी विकेट खो कर 107 रन बनाये। फारबिसगंज की ओर से शिवम ने 25 रन, हर्ष ने 20 और नवनीत ने 11 रन बनाए। आयुष इलेवन की ओर से लव अबनीश और रमन ने 3-3 विकेट चटकाए।

जवाब में आयुष इलेवन की शुरुआत अच्छी रही और शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाये। 7 विकेट खोकर 22.2 ओवर में 111 रन बना लिए। आयुष इलेवन के बल्लेबाज निखिल ने 18 रन, संतोष ने 17 रन और शुभम कुसुम ने 11 रन बनाये। वही फारबिसगंज अकादमी के गेंदबाज अभिषेक ने 2, आर्यन, उत्तम, और सम्राट ने 1-1 विकेट चटकाए।

मैच के अंपायर अनामी शंकर और अशोक मिश्रा थे स्कोरिंग फैज़ल ने किया। इस अवसर पूर्व अध्यक्ष परवेज़ आलम, श्रवण कुमार, अमित सेनगुप्ता, विवेक प्रकाश, मनीष कुमार और ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे। कल का मैच एम्बिशन क्रिकेट क्लब और एम एस सी सी लीजेंड के बीच खेला जाएगा।