पटना, 27 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मुकाबले 29 मई से दो ग्राउंड पर शुरू होंगे। खिलाड़ियों को 28 मई को अपने आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। मैच पटना के मोइनुल हक स्टेडियम स्थित सीएबी ग्राउंड और बिदुपुर के बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेला जायेगा।
मोइनुल हक स्टेडियम में खिलाड़ियों को राजीव नंदन (मोबाइल नंबर – 7519817774) और हिमांशु कुमार (मोबाइल नंबर – 7488797134) को रिपोर्ट करना होगा जबकि बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर प्रकाश कुमार सिंह (मोबाइल नंबर – 9852060200) और निखिल कुमार (मोबाइल नंबर – 6203320034) को रिपोर्ट करना होगा।
खिलाड़ियों को रंगीन ड्रेस बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रबंधक-क्रिकेट संचालन अजीत कुमार चंदन (मोबाइल नंबर-9247924151) से संपर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम इस प्रकार है
29 मई
लिटिल लीजेंड्स बनाम मिनी मावेरिक्स (क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार)
ड्रीम ड्राइवर्स बनाम ब्राइट ब्लास्टर्स (बिहार क्रिकेट एकेडमी, बिदुपुर, हाजीपुर)
30 मई ड्रीम ड्राइवर्स बनाम मिनी मावेरिक्स (क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार)
लिटिल लीजेंड्स बनाम ब्राइट ब्लास्टर्स (बिहार क्रिकेट एकेडमी, बिदुपुर, हाजीपुर)
31 मई
मिनी मावेरिक्स बनाम ब्राइट ब्लास्टर्स (क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार)
लिटिल लीजेंड्स बनाम ड्रीम ड्राइवर्स (बिहार क्रिकेट एकेडमी, बिदुपुर, हाजीपुर)
1 जून फाइनल
टीम इस प्रकार है
टीम ब्राइट ब्लास्टर्स : सुषमा सुमन (कप्तान, बेगूसराय), कृतिका कनक (पटना), श्वेता कुमारी (पश्चिमी चंपारण), जयश्री चौहान (जमुई), अनु सिंह कुशवाहा (सीवान), आकृति रौशन (मधुबनी), अहाना आनंद (पटना), अराध्या यादव (पटना), साक्षी राज चौधरी (पटना), वैष्णवी सिंह (पटना), महिमा शेखर (पटना), तपस्या कश्यप (बक्सर), खुशबू यादव (कैमूर), मिताली राज (गया)।
टीम मिनी मावेरिक्स : प्रिया राज (नवादा), आकांक्षा कुमारी (भोजपुर), सूर्यवंशी राज (पटना), आदिश्री अग्रवाल (मुजफ्फपुर), सुमेष चौधरी (पटना), रानी खातून (पूर्वी चंपारण), श्रेयांशी (पटना), पायल कुमारी (पूर्णिया), अनुष्का मिश्रा (लखीसराय), अराध्या आनंद (कप्तान, मुजफ्फरपुर), अंशु कुमारी (जमुई), खुशी कुमारी (पटना), अंतिमा पॉल (शिवहर), सान्या राज गुप्ता (पटना), सनम कुमारी (पटना)।
टीम ड्रीम डाइवर्स : अनुष्का कुशवाहा (गोपालगंज, कप्तान), एनम जमाल (सीवान), साक्षी यादव (बेगूसराय), शिवानी कुमारी (गया), सृष्टि कुमारी (औरंगाबाद), रीवा चौधरी (पटना), नीतू कुमारी (गया), सानवी सिन्हा (पटना), नैना गुप्ता (पटना), साक्षी कुमारी (मुजफ्फरपुर), सौम्या कुमारी (गोपालगंज), राज नंदनी (गया), अनु कुमारी (वैशाली), अनन्या पांडेय (पटना), सिद्धि कुमारी (पटना)।
टीम लिटिल लीजेंड्स : तेजस्विनी (बक्सर, कप्तान), अदिति राय (गया), अन्वेषा सिंह (समस्तीपुर), पूर्वांशी आनंद (मुजफ्फरपुर), संस्कृति कुमारी (सीतामढ़ी), शांभवी सिंह (पटना), सोनाली कुमारी (रोहतास), कहकशां मंजूर (गोपालगंज), निशू कुमारी (पटना), चांदनी कुमारी (गोपालगंज), अराध्या प्रियदर्शनी (पटना), हानिया हुमारिया (पूर्वी चंपारण), स्वीटी कुमारी (गया), अराध्या सिंह (पटना)।

