पटना, 19 मई। बिहार ओलंपिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी की बैठक कैफे हाइडआउट सगुना मोड़, पटना में अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें सभी राज्य संघों ने अपनी-अपनी बातों को रखा। इस बैठक में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों ने राज्य संघ को आश्वस्त किया कि आप बेहतर कार्य कर रहे हैं और हम आपकी परेशानियों को दूर करेंगे। इस बैठक के दौरान बिहार ओलंकपिक संघ ने अपने कार्यक्रम की भी घोषणा की जिससे लग रहा है कि बिहार ओलंपिक संघ अरसे बाद एक्शन मोड में है।
बिहार ओलंपिक संघ ने सभी राज्य खेल संघ को विवाद निराकरण समिति का गठन करने का सुझाव दिया। इसके अलावा 28 मई 2025 को “ब्लीडिंग ब्लूज़” संस्था जो जमीनी स्तर पर मासिक धर्म स्वास्थ्य जागृति के लिए समर्पित संस्था है उसके साथ मिलकर महिला खिलाड़ियों के लिए मासिक धर्म से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन बिहार ओलंपिक संघ कर रहा है जिसमें ज्यादा-से-ज्यादा महिला खिलाड़ी को भाग लेना चाहिए।
वही 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 23 जून 2025 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का आयोजन भव्य होना चाहिए जिसकी गूंज राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ तक जानी चाहिए। ओलिंपिक दिवस के शुभ अवसर पर बिहार में पहली बार अयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सभी विजेता खिलाड़ियों को बिहार ओलंपिक संघ सम्मानित करेगा। इसके अलावा 2024-2025 वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मान (एक पुरुष और एक महिला) बिहार ओलंपिक संघ द्वारा खिलाड़ियों को दिया जायेगा, जिसके लिए राज्य खेल संघ के माध्यम से 10 जून 2025 तक बिहार ओलंपिक संघ के पास आवेदन जमा हो जाना चाहिए। 10 जून के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन के लिए खिलाड़ियों को बिहार राज्य का होना अनिवार्य है और खिलाड़ी द्वार राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिहार राज्य की ओर से व्यक्तिगत/टीम स्पर्धा में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो।
खिलाड़ियों का चयन उच्चस्तरीय समिति द्वारा निर्णय उपरान्त नाम की घोषणा बिहार ओलंपिक संघ द्वारा किया जायेगा। बिहार ओलंपिक संघ बिहार सरकार के साथ मिल कर आगे के खेल विकास एवं कार्य के लिए योजना बनाने का काम करेगा। सभी खेल संघों से बिहार ओलंपिक संघ ने 30 मई 2025 तक खेल नीति और विकास के लिए सुझाव मांगा है। बिहार ओलंपिक संघ ने बिहार सरकार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन के लिए बधाई दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव प्रदीप कुमार ने किया।