रांची, 25 नवंबर। ग्वालियर में चल रहे वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी में झारखंड की कुमारी पलक ने नाबाद शतक जमाया और टीम को 42 रन की जीत दिला दी।
टॉस छत्तीसगढ़ ने जीता और झारखंड को बैटिंग का न्योता दिया।
झारखंड ने पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाये। कप्तान कुमारी पलक ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 104 रन की पारी खेली। इसके अलावा लक्ष्मी कुमारी ने नाबाद 17 रन बनाये।
छत्तीसगढ़ की ओर से रिशिका श्रीवास्तव ने 42 रन देकर 4, महक नरवासे ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में छत्तीसगढ़ ने निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन बनाये। चांद चेलक ने 47, शेख नाजिया ने 14, रिशिका श्रीवास्तव ने नाबाद 28 रन बनाये।
झारखंड की ओर से लक्ष्मी कुमारी ने 22 रन देकर 1, कुमारी पलक ने 33 रन देकर 1, अंकिता कुमार मौर्या ने 21 रन देकर 1 और दिव्या राय ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये। कोच पंचीत कुमार महतो और बुंटी किकेट क्लब के सभी सदस्यों ने कुमारी पलक समेघ टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी है।
5