रेनवो क्रिकेट एकेडमी बेनीपुर दरभंगा के तत्वावधान में चल रही जूनियर चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में मिथिला एवेंजर्स दरभंगा की टीम ने मिथिला वारियर्स दरभंगा की टीम को संघर्षपूर्ण मुक़वाले में 1 विकेट से हरायाl
कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन स्टेडियम बेनीपुर में शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में मिथिला वारियर्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गईl बलराम कुमार ने 42 रन, रचित वंसल ने 31 रन और रजनीश कुमार ने 12 रन बनायाl
मिथिला इवेंजर्स टीम के गेंदबाज मोहम्मद राशिद ने 3 विकेट, कप्तान अविनीश ने 2 विकेट, महबूब आलम, अनिकेत झा और आशु यादव ने 1-1 विकेट लिया l
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मिथिला इवेंजर्स की टीम ने 19.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया l महबूब आलम ने 24 रन, श्रवण कुमार ने 20 रन, राशिद ने 13 रन, आशु यादव ने 11 रन और हर्ष ने 12 रन बनाया l
मिथिला वारियर्स टीम के गेंदबाज अविनाश गुप्ता, आदित्य राजकुमार और विजय प्रकाश यादव ने 2-2 विकेट और बलराम ने 1 विकेट लियाl
मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मोहम्मद राशिद को अम्पायर बबलू कुमार के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गयाl
दूसरे मैच में नन्ने टाइगर्स मधुबनी की टीम ने मिथिला इवेंजर्स दरभंगा की टीम को रोमांचक मुकावले में 2 रन से हरायाl
नन्ने टाइगर्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 15.4 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l सुमित झा ने 17 रन और दिव्यांशु ने 12 रन बनाया l
मिथिला इवेंजर्स टीम के गेंदबाज सेनील अली ने 3 विकेट, महबूब आलम और अवनीश ने 2-2 विकेट, राशिद और अनिकेत झा ने 1-1 विकेट लिया l
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए इवेंजर्स की टीम 18.3 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l आशु यादव ने 13 रन और अनिकेत झा ने 12 रन बनायाl
नन्ने टाइगर्स टीम के गेंदबाज कप्तान अभिनव, सुमित झा, देवेन्द्र कुमार ने 3-3 विकेट और दिव्यांशु ने 1 विकेट लियाl
मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार सुमित झा को युवा क्रिकेट खिलाड़ी आयुष राज के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गयाl
मैच के अम्पायर एस एन सिंह व बबलू कुमार, स्कोरर मणि कर्निका थे l
टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक चंद्र मोहन ने बताया कि शनिवार को पहला मैच मिथिला वारियर वनाम मिथिला टाइटन्स और दूसरा मैच मिथिला टाइटन्स वनाम रेनवो राइडर्स टीम के बीच होगा l मौके पर शाजिद हुसैन, राशिद हुसैन सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे l