पटना, 25 जनवरी। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शनिवार यानी 25 जनवरी को खेले गए मुकाबले में ऊर्जा टर्फ एफए ने गुलजारबाग एफसी को 1-0 से हराया। एक अन्य मैच में संभावना एफसी, बाढ़ को वाकओवर के सहारे जीत मिली।
पहले मैच में ऊर्जा टर्फ एफसी ने गुलजारबाग एफसी को 1-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से अरमान ओझा ने खेल के 70वें मिनट में गोल दागा। ऊर्जा टर्फ के वेद और गुलजारबाग के अखिल कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया। ऊर्जा टर्फ एफए के अरमान ओझा को पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर निखिलेश रंजन ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। मैच के रेफरी शुभम कुमार शर्मा, सुनील कुमार, मोहन कुमार और अमरजीत कुमार थे।
दूसरे मैच में लोयोला स्कूल एफसी के नहीं आने के कारण संभावना एफसी, बाढ़ को वाकओवर के सहारे जीत मिली।
27 जनवरी के मैच
मुसल्लहपुर एफसी बनाम जूनियर शुक्ला एफ


