पटना, 8 जनवरी। जेके क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त अनूठा सिंह मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 15 जनवरी से रांची के जेके क्रिकेट एकेडमी के टर्फ विकेट पर आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी जेके क्रिकेट एकेडमी के निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा के नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा। विजेता टीम को 51 हजार और उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेंट को एसएस इंग्लिश विलो बैट दिया जायेगा जो लगभग 15 हजार रुपए का होगा।
इसके अलावा बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, प्रत्येक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा कई अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में सिर्फ 16 टीमों को इंट्री दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि रांची के अगरू रातू में चलने वाली जेके क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बेहतर कोचिंग के साथ बेहतर इंसान बनने की भी ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने बताया कि जेके ग्रुप ऑफ कंपनीज की संपोषित इस एकेडमी में पढ़ाई और खेल का अद्भूत संगम देखने को मिलता है। वजह साफ है कि एकेडमी का एक बेहतर शैक्षणिक संस्थान से टाईअप है। वह संस्थान है जेके जेके इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स। स्कूल और क्रिकेट एकेडमी के अभिनव कार्यक्रम के साथ खेल और पढ़ाई के बीच सही संतुलन बनाया जाता है।
वे कहते हैं कि यहां बच्चे के समग्र विकास को पोषित करने के लिए तैयार किया जाता है। वे कहते हैं कि हमारा कार्यक्रम उन्हें शिक्षा और क्रिकेट दोनों में अपनी पूरी क्षमता को उजागर करने का अधिकार देता है।
लचीले पाठ्यक्रम, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और सहायक पारिस्थितिकी तंत्र के साथ आपका युवा चैंपियन आज के प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में छात्र-एथलीट होने का अर्थ फिर से परिभाषित करता है।
वे कहते हैं कि अगर आप अपने बच्चों को खेल के साथ-साथ पढ़ाई में आगे रखना चाहते हैं तो
अभी आवेदन करें और उन्हें दोनों क्षेत्रों में सफलता के लिए तैयार करें।