पटना, 25 जनवरी। राजधानी पटना के कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम खेमनीचक स्तिथ मैदान पर आगामी 4 फरवरी से क्रिक क्रैश क्लब अंडर-14 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट रेड बॉल से व्हाइट ड्रेस में खेला जायेगा। इसकी जानकारी टूर्नामेंट के अध्यक्ष युवराज सिंह ने दी है।
आयोजन अध्यक्ष युवराज सिंह ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग लेगी। टूर्नामेंट के मैच लीग कम नॉक आधार पर खेले जायेंगे। मैच 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे।
प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए श्री सिंह ने कहा है कि विजेता और उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी दी जायेगी। खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे। इसके अलावे प्रतिदिन मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टूर्नामेंट,बेस्ट बैटर,बेस्ट बॉलर,फिल्डर सहित अन्य पुरस्कार भी दिए जायेंगे।
टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक टीमें मोबाइल नंबर 9386738315 पर संपर्क कर सकते हैं।


