पटना, 25 जनवरी। उदयपुर (राजस्थान) में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय नेशनल स्कूल अंडर-19 बालिका क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कोच अर्चना कुमारी होंगे जबकि दल प्रबंधक शैलेंद्र दीक्षित होंगे। खेल विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार, प्राधिकरण के नरेंद्र कुमार और शिव प्रकाश ने टीम को जीत की शुभकामना दी है।
टीम इस प्रकार है-स्वर्णिमा चक्रवर्ती, प्राची सिंह, गीतांजलि रानी,नेहा यादव (विकेटकीपर), श्रेया रमेश, स्नेहा प्रकाश, साक्षी सिंह, काजल कुमारी, कहकशां परवीन, प्राची कुमारी, सेजल कुमारी, वैष्णवी सिंह, साक्षी राज (विकेटकीपर), स्नेहिता भारती, संस्कृति रुखियार, तेजस्विनी कुमारी।


