Home बिहारक्रिकेट Sumit & Sharma Sports में फेस्टिवल ऑफर, खेल सामग्रियों पर मिली रही है 50 % तक की भारी छूट

Sumit & Sharma Sports में फेस्टिवल ऑफर, खेल सामग्रियों पर मिली रही है 50 % तक की भारी छूट

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 08 नवंबर। बिहार की Sports Goods खासकर क्रिकेट के सामानों की सुप्रसिद्ध दुकान सुमित एंड शर्मा Sports में अभी फेस्टिवल ऑफर चल रहा है। दीपावली, छठ और क्रिकेट के महापर्व आईसीसी मेंस विश्व कप को लेकर इस दुकान में खेल सामग्रियों पर 5 से 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है। यह छूट धनतेरस से लेकर आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप फाइनल (19 नवंबर,2023) तक ही मिलेगा।

सुमित एंड शर्मा Sports के ऑनर सुमित शर्मा ने बताया कि अलग-अलग सामानों और कंपनियों के अनुसार हर तरह की छूट मिल रही है। यह छूट खास कर समय सीमा के लिए है। इस छूट का फायदा खिलाड़ी उठा सकते हैं। वे कहते हैं कि क्रिकेट की सामग्रियों पर विशेष छूट है।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट बैट पर अप टू 50 प्रतिशत की छूट है।
15000 का सामान लेने पर एसजी रनिंग शू फ्री में दिया जायेगा।
ट्रैक शूट पर 30 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
ASICS SLEEPER पर 25 प्रतिशत छूट है जबकि एसजी रनिंग शू पर 40 प्रतिशत का सीधा छूट है।

गौरतलब है कि सुमित एंड शर्मा स्पोर्ट्स एक मल्टी ब्रांड स्पोर्ट्स स्टोर जिसमें स्पोर्ट्स इक्विपमेंट, परिधान, जूते और एसेसरीज़ हैं। स्टोर पर उपलब्ध ब्रांड्स में SG, SS, Asics, Yonex, Bas, DSC, Kookaburra, HRS, Vixen, Moonwalkr, TYKA, Spartan और सभी प्रमुख ब्रांड शामिल हैं।

सुमित एंड शर्मा Sports पूरे बिहार में क्रिकेट की सामग्री का एक्सक्लूसिव शोरुम है। यहां हर ब्रांडेड कंपनियों की क्रिकेट सामग्री मिलती है। अब उच्च क्वालिटी की क्रिकेट सामग्रियों को खरीदने के लिए क्रिकेटरों को राजधानी दिल्ली या मेरठ जाने की जरुरत नहीं है।

सुमित एंड शर्मा Sports राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में स्थित है। इसका पता है- 2nd Floor, Janki Bhavan Kankarbagh Main Road, beside manyvar showroom Bihar। मोबाइल नंबर 9386760620 पर फोन कर आप जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights