40 C
Patna
Thursday, April 18, 2024

32nd Sub-Junior National Kabaddi Championship : हरियाणा को हरा बिहार जीता बालक वर्ग का खिताब

बोकारो। बिहार कबड्डी टीम ने नया इतिहास रचते हुए कबड्डी के बादशाह कहे जाने वाले राज्य हरियाणा को हरा कर 32वीं सबजूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के बालक वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया।

तकरीबन 13 सालों बाद बिहार ने सबजूनियर कबड्डी का खिताब अपने नाम किया है। वर्ष 2009 में पटना में आयोजित सबजूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में राजस्थान को हरा कर खिताब अपने नाम किया था। इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बिहार ने हरियाणा को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था।

झारखंड के बोकारो के एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में चल रही इस चैंपियनशिप के फाइनल में बिहार ने हरियाणा को 49-47 से पराजित किया। इस मैच के पहले में हाफ में बिहार टीम 19-31 से पीछे चल रही थी। इसके दूसरे हाफ में बिहार के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त वापसी की और फिर स्कोर को आगे बढ़ाया। एक समय स्कोर 40-40 हो गया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच कश्मकश जारी रहा। दूसरे हाफ में बिहार टीम ने दो लोना अंक हासिल किये और इसके बाद बिहार आगे बढ़ता चला गया। एक समय स्कोर 43-43 हो गया। दूसरे लोना के बाद बिहार ने जो बढ़त ली वह अंत तक कायम रहा।

अपनी इस जीत पर बिहार टीम के कोच भवेश कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। बिहार के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त खेल दिखाया। उन्होंने कहा जूनियर नेशनल के फाइनल हरियाणा से हारने का कशक जो आज हम सबों ने पूरा कर लिया। गौरतलब यह है कि भवेश कुमार उस टीम के सदस्य जिसने वर्ष 2009 में पटना में आयोजित सबजूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के बालक वर्ग का खिताब जीता था।

इस जीत पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने कहा कि मैं इस जीत का पूरा श्रेय टीम के खिलाड़ी व कोच को जाता है। इन सबों ने काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि इस जीत से नये साल पर बिहारवासियों को कबड्डी का तोहफा है।

बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय के साथ-साथ कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सबों ने जो बिहार को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल क्षितीज पर लेने जाने का जो प्रण लिया है वह धीरे-धीरे सफल होता जा रहा है।

बिहार बालक कबड्डी टीम इस बड़ी उपलब्धि पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह समेत बिहार राज्य कबड्डी संघ के तमाम पदाधिकारी,जिला संघ के पदाधिकारी समेत तमाम कबड्डी प्रेमियों ने बधाई दी है।

शानदार जीत के साथ नेशनल चैंपियन बन बिहार को गौरवान्वित करने के लिए बिहार के सभी विजेता खिलाड़ियों को श्री जीतेन्द्र कुमार राय , माननीय मंत्री,कला संस्कृति एवं युवा विभाग , बिहार सरकार , श्रीमती बन्दना प्रेयषी , सचिव , कला संस्कृति एवं युवा विभाग , श्री रवीन्द्रण शंकरण , महानिदेशक , बिहार खेल प्राधिकरण , विजय कुमार ,सचिव , बिहार राज्य कबड्डी संघ और कोच भवेश कुमार , ने जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं l

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights