पटना। साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 14वीं राज्य रोड साइकिलिंग (सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर) चैंपियनशिप के अंतिम दिन जूनियर बालिका वर्ग के मास स्टार्ट में अप्पी कुमारी (मोतिहारी) प्रथम ,अंजलि (मोतिहारी) द्वितीय एवं मंजू (पटना) तीसरे स्थान प्राप्त किया। वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग के मास स्टार्ट में गुड़िया कुमारी (सीवान) प्रथम, सृष्टि कुमारी (मोतिहारी) द्वितीय एवं प्रियांशु कुमारी (मोतिहारी) तीसरे स्थान पर रहे जबकि व्यक्तिगत समय स्पर्धा के जूनियर बालक वर्ग नीतीश कुमार (पटना) प्रथम, मयंक राज (पूर्णिया) द्वितीय एवं अंकित तिर्की (पूर्णिया) तीसरे स्थान प्राप्त किया।
वहीं व्यक्तिगत समय स्पर्धा के सब जूनियर बालक वर्ग में विकास कुमार यादव (सीवान) प्रथम आर्यन तेजस (पूर्णिया) द्वितीय एवं शशि यादव (सिवान) तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के संरक्षक रमेश चंद्र दुबे द्वारा विजेता साइकिलिस्टों पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह,उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, कोच ए के लुइस, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर, तेज नारायण एवं आदित्य कुमार उपस्थित थे।