पटना। मंगलवार को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश संयोजक सतीश राजू की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा भवन, इंडस्ट्रियल एरिया में की गई। जिसमें आगामी एक दिवसीय फुटबॉल चैंपियनशिप, कराटे प्रतियोगिता एवं 25 दिसंबर को श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के सफल आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा की गई।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ फुटबॉल, कराटे एवं महिला क्रिकेट का आयोजन करेगी जिससे बिहार के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े एवं उन्हें खेल का एक उचित प्लेटफार्म प्रदान हो सके।
उक्त अवसर पर प्रदेश सह संयोजक धीरेन्द्र सिन्हा, मुकेश पासवान, मनीषा, प्रदेश प्रवक्ता, राजीव रंजन यादव, आनंद सिन्हा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, विकास सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी, चंदन सिन्हा, सुमित झा, पटना महानगर सह संयोजक, इंद्रजीत कुमार, प्रदेश और पटना महानगर के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।