नूर-सुल्तान (कजाखस्तान)। ओलंपिक में रजत पदक जीत चुके भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार, करण मोर और सुमित मलिक को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दौर में ही अपने-अपने वर्ग में हार गए।
विश्व चैम्पियनशिप में आठ साल बाद वापसी करने वाले दोहरे ओलंपिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार को शुक्रवार को यहां शुरुआती दौर में अजरबेजान के खादजिमुराद गादजिएव से हार का सामना करना पड़ा।
सुशील ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए 9-4 की बढ़त बना ली थी लेकिन लगातार सात अंक गंवाकर वह 74 किग्रा क्वालीफिकेशन की बाउट हार गये। दो बार के ओलंपिक पदकधारी सुशील को अब इंतजार करना होगा क्योंकि अगर गादजिएव फाइनल में पहुंच जाते हैं तो उन्हें ओलंपिक क्वालीफिकेशन और कांस्य पदक के लिये मौका मिल सकता है।
इधर भारत के पहलवान करण मोर और सुमित मलिक को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दौर में शुक्रवार को अपने-अपने वर्ग में हार का सामना करना पड़ा। राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन सुमित को पुरुषों के 125 किग्रा वर्ग में दो बार के यूरोपीय चैम्पियन हंगरी के डेनिल लिगेटी से मात मिली। लिगेटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसानी से 2-0 से जीत दर्ज की।