पटना। धनबाद में पिछले दिनों 14 से 16 सितंबर तक आयोजित एएसआईएससी रिजनल (बिहार व झारखंड) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जोन टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले लोहियानगर माउंटकार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग के खिलाड़ियों को स्कूल प्रांगण में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सबों को सर्टिफिकेट देकर एलएमसी ग्रुप की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह, स्कूल की प्राचार्या श्रीमती शालिनी सिंह ने सम्मानित किया और आगे के भविष्य के लिए शुभकामना दी। इस अवसर पर इन दोनों ने कहा कि हमारा स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे रहता है। इन बच्चों ने स्कूल का मान बढ़ाया है। उन्होंने अन्य बच्चों को खेल सहित अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
सम्मानित होनेवाले बच्चों में सौरभ शर्मा, इशु रंजन, प्रियदर्शी कुमार सिंह, रोहित कुमार, रिषभ राज, निखिल राज, नीतीश कुमार (सभी अंडर-19 व अंडर-17 क्रिकेट) शामिल हैं। इसके अलावा टीम के साथ कोच की भूमिका में गए स्कूल के स्पोट्र्स हेड रुपक कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।