बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर- 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन में सहरसा बनाम खगड़िया मैच में बारिश ने खलल डाला और आखिर में दोनों टीमों के बीच अंक बंटा। सहरसा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एक ओवर का खेल होने के बाद ही वर्षा के कारण खेल रोकना पड़ा। जब दो घंटे के बाद खेल फिर से शुरू हुआ तो मैच का ओवर घटा के पैंतीस -पैंतीस का कर दिया गया।
सहरसा की टीम अमन राज के 15 रन एवं दानिश ख़ान के 14 रन एवं बासित अंसारी के नाबाद 13 रन की बदौलत 23 ओवर में छह विकेट के नुक़सान 70 रन पर खेल ही रही थी कि फिर से मूसलाधार बारिश हुई और खेल को बीच में ही रोकना पड़ा।
खगड़िया टीम की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए आदित्य ने तीन, आलोक, संयोग एवं सूरज ने एक -एक विकेट झटके। मैदान पूरी तरह गीला हो जाने के कारण खेल फिर से शुरू नहीं हो पाया,जिसके कारण दोनों ही टीम को एक -एक अंक दे दिया गया।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तदर्थ कमिटी के चेयरमेन मृत्युंजय कुमार वीरेश, जितेन्द्र कुमार, बेगूसराय टीम के कोच मुरारी कुमार मौजूद थे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पैनल अंपायर वेद प्रकाश एवं अमित रंजन निर्णायक की भूमिका में थे। मैच का ऑनलाइन लाइव स्कोरर राम कुमार एवं ऑफलाइन स्कोरर जीतू कुमार कर थे। अगला मैच समस्तीपुर एवं सहरसा के बीच 24 मई को खेला जायेगा।




