शनिवार को जमुई जिला के झाझा चांदबारी मैदान में श्यामल सिन्हा जिला अंडर 16 क्रिकेट टूनामेंट के अंगिका जोन का पहला मैच बांका एवं लखीसराय के बीच खेला गया। दोनों टीम टूनामेंट के निर्धारित 40 ओवर नहीं खेल पाया। वहीं दोनो टीम के खिलाड़ी 91 रन ही बनाने से मैच बराबरी पर रह गया और दोनो टीम को दो-दो अंक दिए गए। डीसीए जमुई द्वारा आयोजित इस टूनामेंट का शुभारंभ पूर्व मंत्री सह झाझा विघायक दामादोर रावत एवं झाझा नगर परिषद के मुख्य पार्षद संजय यादव ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बैलून उड़ा कर किया।
टॉस बांका ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लखीसराय के तेज गेंदबाज के सामने पहले बांका की टीम लड़ खड़ाती रही और 27.1 ओवर में पूरी टीम आउट हो गई मात्र 91 रन ही बन पाया। विनीत कुमार ने सबसे ज्यादा 25 रन का योगदान दिया। लखीसराय की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी अंकित राज ने किया। जिन्होंने अपने टीम के लिए पांच विकेट लिए।
92 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय की टीम भी बांका के तेज गेंदबाज के सामने नत मस्तक होती दिखी। और 16 ओवर में 91 रन बनाकर आल आउट हो गई। काफी रोमांचक इस मुकाबले में खेल प्रेमियों ने जमकर आनंद उठाया। बांका की ओर से सागर ने चार, मंटू ने तीन एवं यश ने दो विकेट लेकर मैच को बराबरी कराने में अहम भूमिका निभाई। मैच बराबरी पर रह जाने से अंपायरों ने दोनों टीमों को 2-2 अंक दिये।
मैच में अंपायर राजीव मिश्रा एवं सचिन कुमार जबकि स्कोरर में सुमन कुमार और शुभम सिंह थे। इस मौके पर चिकित्सक डा राकेश कुमार सिंह, डीसीए के अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव इमरान उर्फ अप्पू, जेपी सेनानी लक्ष्मण झा, सौरभ गोयल, पंकज सिंह, सुबोध केसरी, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा, जाबेद अंसारी, अमित कुमार, मनीष कुमार सहित विलियम टुडू की पूरी टीम मौजूद थजी।
आगे के मुकाबले
25 जून को भागलपुर बनाम बांका, 26 जून को भागलपुर बनाम मुंगेर, 27 जून को लखीसराय बनाम मुंगेर, 28 जून को लखीसराय बनाम जमुई, 29 जून को बांका बनाम जमुई, 30 जून को मुंगेर बनाम बांका, एक जुलाई को मुंगेर बनाम जमुई, दो जुलाई को भागलपुर बनाम जमुई एवं तीन जुलाई को लखीसराय बनाम भागलपुर मुकाबला होगा। इसके अलावा चार जुलाई से महिला क्रिकेट टूनामेंट स्व मोतीलाल गोयल के नाम से प्रांरभ होगा। जिसमें पूरे बिहार की टीम शामिल होगी।