गोपालगंज । गोपालगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग (Gopalganj District Cricket League) गोपालगंज क्रिकेट क्लब ने थावे क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से हराया।
30-30 ओवर के मैच में टॉस थावे के कप्तान नवीन यादव ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। थावें की टीम ने 24 ओवरों में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाये। मेंहदी हसन ने 43 रन बनाये। रितिक कुमार ने 23 रन की पारी खेली।
जवाब में गोपालगंज क्रिके क्लब ने 13 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान रवि शर्मा ने 55 रन की नाबाद पारी खेली। गोपालगंज क्रिकेट संघ के सचिव साकेत गिरि इस मौके पर मौजूद थे।