0
रांची। रांची नेहरू स्टेडियम मे खेले गए लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट मे आज ओरमांझी सीसी ने जे एस ए सी को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जे एस ए की टीम 30 ओवरों मे 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। प्रदीप ने 50 सकील ने 25 और सुशील ने 22 रन बनाए। रूपेश और नितेश ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब मे ओरमांझी की टीम ने 23.3 ओवरों मे 4 विकेट खोकर 167 रन बना लिए। सूरज ने 72 संदीप ने 40 विशाल ने 29 रन बनाए। इंदरजीत को 2 विकेट प्राप्त हुआ।