पटना, 26 जनवरी। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में बिहार को एक और पारी की हार का सामना करना पड़ा। उत्तरप्रदेश ने बिहार को पारी व 119 रन से पराजित किया।
इस जीत से यूपी के खाते 7 अंक आये और उसके 6 मैचों में कुल 13 अंक हो गए हैं जबकि बिहार के खाते मं 1 अंक हैं। उत्तरप्रदेश का अगला व लास्ट मैच मध्यप्रदेश से इंदौर में जबकि बिहार का अगला व अंतिम मैच केरल से केरल में खेला जायेगा। उत्तरप्रदेश के कप्तान आर्यन जुयाल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इसके पहले पंजाब ने बिहार को पारी व 67 रन, मध्यप्रदेश ने पारी व 108 रन, कर्नाटक ने 8 विकेट, हरियाणा ने पारी व 43 रन से हराया था। खराब मौसम के साथ बंगाल के खिलाफ मुकाबला बिना खेले रद्द हुआ था और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले।
इस हार के बाद बिहार पर एलीट से प्लेट ग्रुप में जाने का खतरा बढ़ गया है। बिहार के खाते में 1 अंक हैं जबकि पुडुचेरी के खाते में 2 अंक। मेघालय के खाते में कोई अंक नहीं है। सबसे कम अंक वाली दो टीमें सभी ग्रुप मिला कर एलीट से प्लेट में जायेगी।
उत्तरप्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में खेल के चौथे व अंतिम दिन बिहार ने पांच विकेट पर 130 रन से आगे खेलना शुरू किया। आयुष लोहारुका और सचिन कुमार सिंह ने पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने 105 रन की साझेदारी की और पारी की हार को टालने के लिए संघर्ष किया। दूसरी पारी के 77.1 ओवर में यूपी को चौथे दिन पहली सफलता शिवम शर्मा ने आयुष लोहारुका को 49 रन पर आउट कर दिया और उनके अर्धशतक पूरा करने के सपने को तोड़ा। इसके के बाद सचिन का साथ वीर प्रताप सिंह ने दिया। इन दोनों के बीच 11 रन की साझेदारी हुई।
अर्धशतक पूरा करने के बाद बड़े स्कोर की ओर सचिन कुमार सिंह कदम बढ़ाते उसके पहले ही रन चुराने की फिराक में शिवम मावी की थ्रो पर रन आउट हुए। सचिन कुमार सिंह ने 134 गेंद में 8 चौकों की मदद से 50 रन बनाये। थोड़ी देर तक वीर प्रताप और हिमांशु का साथ रहा। इसके बाद विकेट गिरते गए और बिहार की पूरी टीम 90.4 ओवर में 236 रन पर ऑल आउट हो गई। वीर प्रताप सिंह ने 43 गेंद में 3 चौका 2 छक्का की मदद से 29, हिमांशु सिंह ने 18 गेंद में 3 चौका की मदद से 16 रन बनाये। नवाज खान का खाता नहीं खुला। यशपाल यादव बिना खाता खोले नाबाद रहे।
उत्तरप्रदेश की ओर से शिवम शर्मा ने 58 रन देकर 5, सौरभ कुमार ने 48 रन देकर 2,वैभव चौधरी ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये।


