गोपालगंज। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में कटैया क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ गोपालगंज को 48 रन से पराजित किया।
मांझा ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस कटैया क्रिकेट क्लब ने जीता और मो साहिल (62 रन) और शम्स तबरेज (52 रन) के अर्धशतकों की मदद से 30 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ गोपालगंज की टीम 30 ओवर में नौ विकेट पर 201 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा 42 रन अतिरिक्त के सहारे बने। विजेता टीम की ओर से 52 रन बनाने वाले और दो विकेट चटकाने वाले शम्स तबरेज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व सचिव कुमार वंश गिरी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
कटैया क्रिकेट क्लब : 30 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन, मोहम्मद साहिल 62, प्रियांशु 31,शम्स तबरेज 52, कुतुबुद्दीन 42, आसिक 15,अतिरिक्त 35, उत्सव सिंह 1/39, अनिकेत श्रीवास्तव 2/53,राहुल पंडित 2/72, विपुल मिश्रा 2/43,तेजस्वी श्रीवास्तव 1/2
क्रिकेट एकेडमी ऑफ गोपालगंज : 30 ओवर में नौ विकेट पर 201 रन, सूरज कुमार 16, विकास गिरि 26,चंदन पासवान 21, तेजस्वी श्रीवास्तव 11,रोहन सोनी 22,विपुल मिश्रा 16,अनिकेत श्रीवास्तव नाबाद 15,उत्सव सिंह 15, अतिरिक्त 42 कुतुबद्दीन 1/40, विक्की विराट 2/31,शम्स तबरेज 2/48,आसिफ हुसैन 3/34