पटना। उडुपी (कर्नाटक) में चल रही 18वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बिहार के पीयूष राज डेकाथेलॉन इवेंट में रजत पदक जीत कर दूसरे स्थान पर रहे। डेकाथेलोन ईवेंट एथेलेटिक्स के दस विधाओं को मिलाकर होता है जिसमें 100, 400 और 1500 मीटर दौड़ ,लंबी कूद, ऊंची कूद ,बाधा दौड़, चक्का फेंक ,गोला फेंक ,भाला फेंक ,पोल वॉल्ट आदि शामिल होते हैं ।
पीयूष राज पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं । गौरतलब है कि हाल ही में पटना में सम्पन्न हुए विश्व के सबसे बड़े प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 18 वें निडजैम 2023 में भी पीयूष ने हेक्साथेलोन ईवेंट में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने जानकारी देते हुए कहा कि पीयूष राज को इसकी तैयारी के लिए एक राष्ट्रीय कोच के मार्गदर्शन में एक महीने के प्रशिक्षण के लिए प्राधिकरण द्वारा भोपाल भेजा गया था जिसका परिणाम आज सबके सामने है , यह बिहार के लिए बहुत गौरव की बात है।
आगे उन्होंने बताया कि खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए बनी बिहार सरकार की खेल नीति के अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पीयूष राज को एडीडास के नए जूते और बाकी उपकरणों सहित पौष्टिक भोजन ,प्रशिक्षण आदि की भी समुचित व्यवस्था की गयी थी। यदि सबकुछ ठीक रहा तो एशियन यूथ एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए पीयूष राज का चयन अवश्य हो जाएगा।
पीयूष राज द्वारा रजत पदक जीत कर बिहार का गौरव बढ़ाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ,सचिव श्रीमती बन्दना प्रेयषी और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने पीयूष राज को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।





