पटना, 12 जनवरी। वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के अपने आखिरी मुकाबले में बिहार की टीम उत्तराखंड से 5 विकेट रन से हार गई। ग्रुप ए में खेल रही बिहार टीम ने पांच मैचों में 1 में जीत हासिल की जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा।
अलुर क्रिकेट स्टेडियम थ्री, बेंगलुरु ग्राउंड पर खेले गए मैच में बिहार ने पहले खेलते हुए 43.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन बनाये। उत्तराखंड ने 27 ओवर में पांच विकेट पर 113 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। नंदनी यादव, अक्षरा गुप्ता और सोनी कुमारी को छोड़ बाकी बैटर फेल हुईं और बिहार की टीम 43.2 ओवर में 109 रन बना कर ऑल आउट हो गई। नंदनी यादव ने 10, अक्षरा गुप्ता ने 31 और सोनी कुमारी ने 24 रन की पारी खेली।
अंजली कुमारी ने 3, प्रतिभा साहनी ने 8, खुशी गुप्ता ने 7 सिद्धि कुमारी ने 3, जूली कुमारी ने नाबाद 2, हर्षिता मिश्रा ने 0 और सनम कुमारी ने 3 रन बनाये।
उत्तराखंड की ओर से वेदिका ने 9 रन देकर 1, साक्षी ने 12 रन देकर 3, कल्पना वर्मा ने 19 रन देकर 1 और कनिका ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में उत्तराखंड ने 27 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान सगुन ने 18, सोना ने 8, तान्वी तोमर ने 16, भूमि उमर ने 18, कल्पना वर्मा ने 14 रन बनाये। वेदिका ने नाबाद 3 और प्रीतिन ने नाबाद 10 रन की पारी खेली।
बिहार की ओर से जूली कुमारी ने 39 रन देकर 2, सिद्धि कुमारी ने 16 रन देकर 1, सनम कुमारी ने 13 रन देकर 1, हर्षिता मिश्रा ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये।