पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार ने अंडर – 16 बालक वर्ग का घरेलू टूर्नामेंट सत्र- 2022-23 को लेकर सेलेक्शन ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्टेड सूची के साथ आज टीम कि घोषणा कर दी।
अंडर-16 बालक वर्ग टीम की घोषणा करते हुए बीसीए सचिव अमित कुमार ने कहा कि मैं बिहार भर में हर आयु वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सीमित संसाधनों के बावजूद उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए सिलेक्शन ट्रायल के माध्यम से शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों की सूची तैयार कर अंतर जोनल टूर्नामेंट करने को लेकर वचनबद्ध हूं और निरंतर प्रयासरत भी हूं।
जबकि अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट को मैं सफलतापूर्वक संपन्न करा चुका हूं और आगामी 17 मई से मुंगेर और गोपालगंज में अंडर-19 पुरुष वर्ग का अंतर जोनल टूर्नामेंट का शुभारंभ होना सुनिश्चित है।
वहीं अंडर-16 बालक वर्ग में चयनित खिलाड़ियों को अलग-अलग 6 टीमों में रखा गया है जिसकी घोषणा आज मैं कर रहा हूं और बहुत जल्द अंडर 16 बालक वर्ग कि भी टूर्नामेंट आयोजन को लेकर आयोजन स्थल और तिथि की घोषणा भी कर दी जाएगी।
बीसीए- बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली आगामी घरेलू सत्र 2023- 24 की तैयारियों में जुटा हुआ है और मैं बीसीए सचिव होने के नाते बिहार प्रदेश के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि बीसीए द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न आयु वर्ग के अंतर जोनल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस डाटा को संग्रह कर रही है साथ हीं साथ शॉर्टलिस्टेड सूची भी तैयार किया जा रहा है ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ परफॉर्मेंस के आधार पर बीसीए अपना स्ट्रेथनिंग एंड कंडीशनिंग कैंप में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल करेगी और बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली आगामी घरेलू सत्र – 2023-24 के लिए विभिन्न आयु वर्ग के राज्य टीमों में प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी प्रदान करेगी।
अंडर – 16 बालक वर्ग के चयनकर्ताओं द्वारा जो चयनित खिलाड़ियों की सूची तैयार किया गया है वो निम्न इस प्रकार है :-
टीम ऑरेंज :- तबरेज (कप्तान) गोपालगंज, अक्षय राज (उपकप्तान) भोजपुर, ऋषभ ठाकुर (बांका), कनिष्क कौशिक (अरवल), अभिनव कुमार (मुंगेर), कृष शर्मा (भागलपुर), हर्ष राज (बांका), शुभम सिंह (पटना), मानस राज (समस्तीपुर), राधेश्याम (पटना), अवनीत मिश्रा (दरभंगा), आरव राज (भागलपुर), रौशन कुमार (पटना), शादाब आलम (पटना), कुणाल राज (पटना), संकल्प रस्तोगी (कैमूर)
टीम रेड :- विमर्श (कप्तान) ईस्ट चंपारण, आयुष कुमार (उपकप्तान) भोजपुर, विशाल कुमार (पटना), सौरभ कुमार (बेगूसराय), कुणाल कुमार (गोपालगंज), तिलक रंजन (पटना), अभिनव चौधरी (दरभंगा), आदित्य कुमार यादव (सिवान), शुभम रस्तोगी (कैमूर), आयुष राज (पटना), प्रियांशु राज (दरभंगा), उज्जवल कुमार (पटना), शेरा तुल्ला (भागलपुर), गौतम कुमार (पटना), अभिनव कुमार (जहानाबाद), वरुण कुमार (समस्तीपुर)
टीम येलो:- रजनीश (कप्तान) ईस्ट चंपारण, मोहम्मद दानिश (उपकप्तान) अरवल, अंकित राज (पटना), आकाश (गोपालगंज), सुधांशु शेखर (भागलपुर), शुभम कुमार (पटना), प्रियांश राज (पटना), राशिद अंसारी (भागलपुर), चेतन कुमार चाहत (समस्तीपुर), विराज (जहानाबाद), श्री राम (भागलपुर), अयांश अवि (पटना), सन्नी (कटिहार), समीर सिंह (जहानाबाद), आदित्य जयसवाल (वैशाली), गौतम कुमार (वैशाली)
टीम गोल्ड :- भास्कर नवीन शर्मा (कप्तान) भागलपुर, अनुराग कौशल (उपकप्तान) पटना, हिमांशु राज (वैशाली), प्रिया रंजन राज (बेगूसराय), शिवम राज (लखीसराय), प्रिंस कुमार (पटना), आसिफ मंजर (गोपालगंज), सुमित कुमार (भोजपुर), मोहम्मद शोएब (भागलपुर), रॉकी कुमार (जहानाबाद), श्रेयांश राज (पटना), सागर सक्सैना (बांका), जैद रहमान (पटना), उज्जवल (ईस्ट चंपारण), सरवन कुमार (पटना), प्रियांशु कुमार (ईस्ट चंपारण), निलेश कुमार (खगड़िया)
टीम ब्लू :- आयोन घोष (कप्तान) पटना, रामानंद (उप कप्तान) बांका, शुभम (वैशाली), संदेश कुमार (सारण), ध्रुव ध्वज (पटना), करण कुमार साह (बक्सर), सावा अशरफ (समस्तीपुर), आतिश आनंद (मधुबनी), दुष्यंत सिंह (पटना), आशीष ब्राह्मण (बेगूसराय), आर्यन राज (पटना), नवीन खीरवानी (मधेपुरा), शाश्वत राज (पटना), अभिजीत सावन (भोजपुर) उत्कर्ष सिन्हा (पटना), रवि कुमार (पटना), फुलेश नंद गुप्ता (खगड़िया)
टीम ग्रीन :- प्रियम (कप्तान) गोपालगंज, आदित्य राज (उपकप्तान) पटना, मनजीत कुमार (लखीसराय), अल्ताफ राजा (मधुबनी), राजू कुमार (जहानाबाद), मोहम्मद सदनान (भागलपुर), अंकित कुमार (अरवल), शौर्य प्रताप सिंह (पटना), प्रियांशु कुमार (पटना), राजगुरु (नालंदा), प्रिहर्ष (ईस्ट चंपारण), मोहम्मद इरफान (सिवान), रौनक कुमार सिंह (मधुबनी), आयुष चौधरी (बांका), पीयूष कुमार (पटना), रूपेश कुमार सिंह (पटना), सत्यम कुमार (खगड़िया)।




