43 C
Patna
Thursday, April 25, 2024

राज्य संघ से अनुमति के बिना कोई भी फ्रेंचाइजी आधारित लीग टूर्नामेंट अवैध :- बीसीए

पटना। बिहार क्रिकेट संघ के नियमों के अनुसार कोई भी फ्रेंचाइजी आधारित लीग टूर्नामेंट राज्य संघ से बिना अनुमति प्रदान किए आयोजन कराना पूरी तरह से अवैध है जिसमें बीसीए से पंजीकृत कोई भी खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं ले सकते हैं। इसकी जानकारी बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक सह प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

उन्होंने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ बीसीसीआई की एक मान्यता प्राप्त अंगीभूत इकाई है। इस नाते खिलाड़ियों के हितों और पारदर्शिता के अधिकार व संरक्षण के तहत सर्वप्रथम राज्य संघ अपने नियमों के अनुसार कोई भी ऐसी फ्रेंचाइजी आधारित लीग टूर्नामेंट के लिए बीसीए अनुमति प्रदान कर पंजीकरण प्रदान करती है।

विशेषकर वैसे खेल आयोजन में जहां वित्तीय लेन-देन शामिल हो। इसीलिए खेल में पारदर्शिता और मदर बोर्ड बीसीसीआई की पवित्रता बनाए रखने के लिए बिहार क्रिकेट संघ ऐसे आयोजकों और इस प्रकार के गतिविधियों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों पर भी सख्त कार्रवाई कर प्रतिबंधित करेगी जो बीसीए से बिना अनुमति प्राप्त किए किसी भी प्रकार के फ्रेंचाइजी आधारित लीग टूर्नामेंट आयोजित करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights