पटना। अखिल भारतीय सुखदेव नारायण स्मारक अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 37वें संस्करण के लिए पटना जोन के मैच का शुभारम्भ उर्जा स्टेडियम के अन्तराष्ट्रीय र्टफ विकेट पर 27 मार्च को होगा। इसकी जानकारी प्रतियोगिता समिति के आयोजन चेयरमैन रोहित जैन ने दी।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव विजय कुमार नारायण चुन्नू ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता समिति ने 24 स्कूलों के लिए प्रविष्टि फार्म निर्गत किए हैं। टीमों के अंतिम रुप से खेलने देने की अनुमति के लिए प्रतियोगिता समिति की बैठक 12 मार्च को बुलाई गई है,जिसमें फार्म के सुक्ष्म परिक्षण एवं स्टेडियम की उपलब्धता के अनुसार टीमों को अन्तिम रुप से खेलने देने की अनुमति दी जाएगी।




