अररिया, 02 दिसंबर। अररिया जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 (कॉनसम ट्रॉफी) के दूसरे मैच में एफसीए जूनियर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जयेश क्रिकेट एकेडमी रेड को 232 रनों से मात देकर एकतरफा जीत दर्ज की।
एफसीए जूनियर्स का विशाल स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एफसीए जूनियर्स ने निर्धारित 30 ओवर में 4 विकेट पर 297 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
टीम के लिए रौनक कुमार ने 50 गेंदों पर तूफानी 90 रन बनाए। किशन आर्यन ने 37 गेंदों में 54 रन, जबकि आयुष राज ने 31 रन का योगदान दिया।
जयेश क्रिकेट एकेडमी (रेड) की ओर से पवन भगत, जयेश कश्यप और अंशु गुप्ता को एक-एक विकेट मिला।
जयेश क्रिकेट एकेडमी की कमजोर शुरुआत
बड़ा लक्ष्य पीछा करने उतरी जयेश क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम एफसीए जूनियर्स की धारदार गेंदबाज़ी के आगे टिक नहीं सकी और मात्र 17 ओवर में 65 रन पर ढेर हो गई।
टीम की ओर से शानू कुमार स्मेही ने 14 रन, मो. महताब ने 8 रन तथा जयेश कश्यप ने 7 रन बनाए।
रौनक का घातक स्पेल 5 विकेट
गेंदबाज़ी में एफसीए जूनियर्स के रौनक कुमार ने घातक प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके। नीलाक्ष बिराजी ने 3 विकेट और किशन आर्यन ने 1 विकेट लिया। अपने शानदार ऑलराउंड खेल के लिए रौनक कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच अधिकारी
मैच के स्कोरर राकेश कुमार और अंपायर अश्वनी कुमार एवं अनामी शंकर थे। मैच में पदाधिकारी एवं सदस्य ओम प्रकाश जायसवाल, राजेंद्र प्रसाद यादव (सचिव), तनवीर आलम, ध्रुव विराजी, आनंद मोहन उज्ज्वल, सरवन, अमित सेनगुप्ता एवं ग्राउंड्समैन राजेश उपस्थित रहे।