पटना, 18 जुलाई। बिहार खेल जगत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने सुब्रतो कप राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की तिथि और स्थल की घोषणा कर दी है। साथ ही जिला व प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के तिथि का निर्धारण कर दिया है। इस संबंध में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक के द्वारा सभी प्रमंडलीय उप निदेशक, अधीक्षक शारीरिक शिक्षा, जिला खेल पदाधिकारी, उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा,
को पत्र भेज कर जानकारी दे दी है।
भेजे गए पत्र के अनुसार सुब्रतो कप राज्य स्तरीय अंडर-15 बालक प्रतियोगिता नालंदा जिला में चार से नौ अगस्त तक आयोजित की जायेगी। अंडर-17 बालक व बालिका प्रतियोगिता इसी तिथि में बेगूसराय में आयोजित होगी।
सभी जिला व प्रमंडल के पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि 30 जुलाई तक जिला व प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न करा कर दो अगस्त तक अपनी टीम की सूची राज्यस्तरीय प्रतियोगिता स्थल के अधिकारी को भेज दें।
इस पत्र के साथ कुछ विशेष जानकारियां भी दी गई हैं।
1. अन्डर- 15 बालक वर्ग के खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01 जनवरी 2011 के बाद का होना चाहिए इससे पहले वाले जन्म प्रमाण पत्र के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा ।
2. अन्डर-17 बालक/बालिका खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01 जनवरी 2009 के बाद का होना चाहिए इससे पहले वाले जन्म प्रमाण पत्र के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा ।
3. प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं विद्यालय पहचान पत्र समर्पित करना अनिवार्य होगा बिना पहचान पत्र समर्पित करने वाली खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में सहभागिता नहीं की जायेगी।
4. एक ही विद्यालय के सभी खिलाड़ियों का होना अनिवार्य है। (ज्ञात हो कि पूर्व के दो वर्षों से अन्डर- 15 बालक टीम की सहभागिता खिलाड़ियों के उम्र अधिक पाये जाने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर रद्द की जा रही है)
5. अगर किसी टीम के तीन खिलाड़ियों के उम्र या अन्य प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी पायी जाती है तो पूरी टीम को प्रतियोगिता से बाहर करते हुए खेल में अनुशासनहीता से संबंधित आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
6. बिना निबंधन के किसी भी विद्यालय के टीमों को भाग नहीं लेने दिया जाय। इस बात का जिला खेल पदाधिकारी अपने स्तर से निबंधन से पूर्व ही यह सुनिश्चित कर लिया जाय ।
7. प्रमंडल स्तरीय चयनित टीम की सूची 2 अगस्त तक संबंधित जिला खेल पदाधिकारी बेगूसराय एवं नालंदा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन ससमय किया जा सके।
8. जो भी विद्यालय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के संचालन में भागीदार होगें उनको www.subrotocup.in के माध्यम से स्वयं से निबंधन कराना होगा। बिना निबंधन किये किसी भी विद्यालय को भाग लेने नही दिया जायेगा।