मधेपुरा, 7 जनवरी। मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में नेहालपट्टी क्रिकेट क्लब ने घुरगांव क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया।
घुरगांव क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी घुरगांव की टीम ने 25 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 146 रन बनाए। घुरगांव क्रिकेट क्लब की ओर से गौतम ने 21 रन, सलेश ने 34 रन और करनभूषण ने 24 रन बनाए। नेहालपट्टी क्रिकेट क्लब की ओर से प्रशांत 3 विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी नेहालपट्टी क्रिकेट क्लब की टीम ने 9 ओवर में बिना विकेट खोकर 150 रन बना लिये। नेहालपट्टी क्रिकेट क्लब की ओर से निक्कू ने शानदार 113 रन 39 गेंद में बनाए और अमृत ने 18 गेंद में 30 रन योगदान दिया।
इस तरह से नेहालपट्टी क्रिकेट क्लब की टीम ने 10 विकेट से इस मैच को जीता।

आज का निर्णायक भूमिका में अमरनाथ पोद्दार और मनोज गुप्ता थे,स्कोर के रूप में विसनाथ थे।सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि कल का मैच जेपीसीसी क्रिकेट क्लब बनाम अजहर एलेवन क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप,पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू,कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन,पूर्व सचिव अमित कुमार आनद, आलोक कुमार एवं सभी खिलाड़ीगण मौजूद थे।
