आरा, 7 जनवरी। भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन लीग में मंगलवार यानी 7 जनवरी को खेले गए मैच में एसीसी जगदीशपुर और जूनियर डिवीजन में वाईएमसीसी ने जीत हासिल की।
सीनियर डिवीजन
महाराजा कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसीसी जगदीशपुर की टीम ने 30 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। जगदीशपुर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज मृत्युंजय ने शानदार शतक बनाते हुए 128 रनों का योगदान किया। नीरज कुमार ने 33 रन बनाए।
मोहम्मद फैजान ने 13 रन एवं मुकेश ने 17 रन बनाए। लिटिल चैंप की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुमार सौरभ ने सर्वाधिक तीन विकेट, नैतिक, मोहित, अवनीश, नित्य और तेजस को एक-एक विकेट मिला।
223 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी लिटिल चैंप की शुरुआत बहुत अच्छी रही। ओपनर बल्लेबाज आरुष तिवारी ने शानदार 75 रन बनाए। आयुष ने 33 रन, कृष ने 21 रन, सौरभ ने नाबाद रहते हुए 26 रनों का योगदान किया।

अतिरिक्त रनो की संख्या 39 रही। लिटिल चैंप की पूरी टीम 29 ओवर में 215 रन बनाकर आउट हो गई और यह मैच 8 रनों से हार गई। इस प्रकार एसीसी जगदीशपुर ने यह मैच 8 रनों से जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक कुणाल एवं नवीन थे, स्कोरिंग ओम ने की।
जूनियर डिवीजन
वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईएमसीसी की टीम ने 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। वाईएमसीसी की तरफ से अनीस राजा ने सर्वाधिक 53, चंदन ने नाबाद 39 रन ,सुरेंद्र ने 45 रन, मोहम्मद अर्ज खान ने 25 रन, राजा ने 18 रनों का योगदान किया। बिहिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रौनक तथा अर्जुन ने दो-दो विकेट लिए। फरहान एवं रूपम को एक-एक विकेट मिला।

244 रन का पीछा करने उतरी बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की पूरी टीम 140 रन बनाकर 28 ओवर में आउट हो गई। बिहिया की तरफ से रूपम ने सर्वाधिक 28 रन, राज में 27 रन ,रितिक ने 16 रन, अर्जुन ने 13 रनों का योगदान किया।
बिहिया की तरफ से नीतीश ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। नीतीश एवं चंदन को दो-दो विकेट मिला। इस प्रकार वाईएम सीसी ने यह मैच 104 रनों से जीत लिया। जूनियर डिवीजन में निर्णायक की भूमिका में अंकुर एवं सचिन थे, स्कोरिंग अमृतोष ने की।
