30 C
Patna
Friday, October 18, 2024

कतर में फीफा विश्व कप का शानदार आगाज

किस्सागोई, संगीत और 60,000 फुटबॉल प्रेमियों के बीच यहां अल बैत स्टेडियम में रविवार को फीफा विश्व कप 2022 का शुभारंभ हुआ।

उद्घाटन समारोह के पहले कार्यक्रम में हॉलिवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने किस्सागो की भूमिका निभाते हुए कतरी संगीतकार दाना के साथ मिलकर मानव एकता की कहानी सुनाई। इस कार्यक्रम में मेज़बान देश की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए कतरी महिलाओं, नाविकों, ऊंटों और ऊंट-चालकों ने भी दर्शकों का मन मोहने का काम किया।

शाम की दूसरी पेशकश में फ्रीमैन ने फीफा विश्व कप 2022 में हिस्सा ले रहे सभी देशों का परिचय दिया। मंच पर मौजूद कलाकारों ने एलईडी छड़ों के साथ स्टेडियम को रोशन कर दिया, जिसके बाद उनके साथी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे 32 देशों के ध्वज लेकर मंच पर चले आये।

सभी देशों के सुस्वागत के बाद पिछले विश्व कप आयोजनों का जश्न मनाया गया। टूर्नामेंट के पिछले आयोजनों के कथानक गीतों से अल बैत स्टेडियम गूंज उठा। साथ ही पिछले आयोजनों के शुभंकरों ने भी इस मंच पर आकर इस शीर्ष प्रतियोगिता से जुड़ी यादों को ताजा किया। इस प्रस्तुति के समापन के बाद विश्व कप 2022 के शुभंकर ‘लईब’ को मंच पर पेश किया गया।

उद्घाटन समारोह का पूरी तरह समा बंधने के बाद, कोरियन कलाकार जंगकूक शाम के सबसे चमकीले सितारे के रूप में सामने आये। उन्होंने फीफा विश्व कप 2022 का आधिकारिक गीत ‘ड्रीमर’ फुटबॉल प्रेमियों के सामने पेश किया, जिसके बोल हैं “देखो हम कौन हैं, हम सपने देखने वाले हैं, हम इन्हें पूरा करेंगे क्योंकि हमें विश्वास है। देखो हम कौन हैं, हम सपने देखने वाले हैं, हम इन्हें पूरा करेंगे क्योंकि हम (सपने) देख सकते हैं।”

जंगकूक के इर्द-गिर्द मौजूद सफेद पोश कलाकार इस प्रस्तुति के दौरान मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। इस गीत ने उस आशावाद को उजागर किया जो प्रत्येक विश्व कप हर चार साल में लाता है। जंगकूक नेे अपने संगीत से उम्मीद जताई कि यह आयोजन हर बार की तरह इस बार भी फुटबॉल प्रशंसकों का दिल जीत लेगा।

जंगकूक के बाद शेख तमीम बिन हम्माद अल-थानी ने रात का पहला भाषण दिया और अरब संस्कृति की ओर खुली बाहों से सभी मेहमानों का स्वागत किया। उनके भाषण के समापन के साथ ही आतिशबाज़ी, रोशनी, झंडों और जर्सियों के बीच फीफा विश्व कप कतर 2022 का शुभारंभ हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights