पूर्णिया। ऐन वक्त पर भागलपुर के कप्तान बासुकीनाथ और उसके स्टार बल्लेबाज सचिन कुमार का बल्ला बोला और इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों और सूर्यवंश के भी पचासा की बदौलत भागलपुर ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Hayman Trophy Inter District Cricket Tournament) का खिताब अपने नाम कर लिया। भागलपुर ने फाइनल में पूर्णिया को सात विकेट से पराजित किया।
भागलपुर की जीत में गेंदबाज गोविंदा कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 10 ओवर में 1 मेडन ओवर फेंकते हुए 27 रन देकर पांच विकेट चटकाये। गोविंदा ने अभी तक 12 विकेट चटकाये हैं।
ग्रीन वैली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पूर्णिया ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 233 रन बनाये। जवाब में भागलपुर ने 44.4 ओवर में 3 विकेट पर 236 रन बना कर मैच को सात विकेट से जीत लिया।
पिछले छह मैचों के चार पारियों में सचिन ने मात्र 43 रन बनाये जबकि बासुकीनाथ ने छह मैचों की छह पारियों में 65 रन बनाये थे। आज इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की। सचिन 108 गेंदों में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 83 रन बनाये जबकि बासुकीनाथ ने 88 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 57 रन की पारी खेली।
इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई और इस जोड़ी ने भागलपुर की जीत की नींब रख दी। सूर्यवंश ने अपने फॉर्म को जारी रखते हुए 52 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाये और भागलपुर को खिताब दिला दिया। सूर्यवंश ने इस टूर्नामेंट में कुल 584 रन बनाये हैं जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। आज के मैच में भागलपुर के गौरव राज ने नाबाद 14 रन की पारी खेली।
पूर्णिया की ओर से विजय भारती ने 14 रन देकर 1, भास्कर दूबे ने 44 रन देकर 1 और शिशिर साकेत ने 44 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
इससे पहले पूर्णिया ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 233 रन बनाये। सरमन निगरोध ने 57 गेंदों में 1 चौका की मदद से 31 रन, अभिषेक कुमार बाबू ने 61 गेंद में 6 चौका की मदद से 40, शिशिर साकेत ने 62 गेंद में 2 चौका व 5 छक्का की मदद से 72, आकिब रजा ने 37 गेंद में दो छक्का की मदद से 24,मोनू कुमार ने 10, रोहन कुमार ने 20 रन बनाये।
भागलपुर की ओर से गोविंदा कुमार ने 27 रन देकर 5, शहाबुद्दीन ने 32 रन देकर 2 और अभिषेक कुमार ने 58 रन देकर 1 विकेट चटकाये।