राघवेन्द्र प्रताप सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता में उलटफेर करते हुए दिल्ली को 17 रन से हरा दिया। बिहार की ग्रुप ई में तीन मैचों में यह पहली जीत है। बिहार का अगला मुकाबला 31 दिसम्बर को बड़ौदा से होगा।
हैदराबाद में चल रही प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को बिहार ने मौसम की बाधा के बीच पहले खेलते हुए 42 ओवर में 210 रन का स्कोर खड़ा किया। बाद में दिल्ली को बदले गये 24 ओवर में 127 रन का टारगेट दिया गया, लेकिन दिल्ली की टीम पांच विकेट पर 109 रन ही बना सकी। इस तरह बिहार को वीजेडी नियम से 17 रन से जीत मिली।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये इस मैच में राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पहले 48 गेंदों पर छह चौके और दो चौके की मदद से नाबाद 52 रन बनाये और फिर गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किये।
खराब मौसम के कारण मैच देर से शुरू हुआ, जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी करने को कहा।
बिहार की बल्लेबाजी पूरी तरह चरमरायी रही और एक के बाद विकेट गिरते रहे। कप्तानी शकीबुल गनी (23) और बिपिन सौरभ (37 रन, 16 गेंद, 2 चौके, 4 छे) ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। पर बाद में राघवेन्द्र ने एक छोर से मोर्चा संभालते हुए तेज पारी खेली और नाबाद अर्धशतक जमाकर बिहार को संतोषजनक स्थिति में पहुंचा दिया।
दिल्ली की तरफ से अखिल चौधरी ने 45 रन देकर चार विकेट लिये। प्रिंस यादव ने 47 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। एक-एक विकेट रितिक शोकीन और कप्तान आयुष बडानी को मिला।
दिल्ली की जवाबी पारी में कम स्कोर पर विकेट गिरते रहे। इस दौरान मौसम ने भी खलल डाला और जब मैच पूरा हुआ तब दिल्ली ने 24 ओवर में पांच विकेटपर 109 रन बनाये थे। आखिरकार वीजेडी पद्धति से टारगेट 127 रन मानते हुए बिहार को 17 रन से विजयी घोषित कर दिया गया। दिल्ली की ओर से वैभव कनपल ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन बनाये। मुक्ष्य बल्लेबाजों में यश धुल ने 15, आयुष बादानी ने 13 और हिम्मत सिंह ने 10 रन का योगदान किया। बिहार की तरफ से राघवेन्द्र के अलावा सूरज कश्यप ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिये। 1 विकेट हिमांशु सिंह को भी मिला।