छपरा, 18 दिसंबर। सारण खेल महोत्सव के दौरान आज राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण प्लेयर्स लीग के दो मैच खेले गए। त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी परसा और दहियांवा टाइगर ने अपने-अपने मैच जीते। पहले मैच में त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी परसा ने टीम डब्लूसीए, छपरा को 36 रनों जबकि दहियावां टाइगर ने एसएसआर को 7 विकेट से हराया
टॉस जीतकर परसा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर 131 रन बनाए। आदित्य राज ने 55 , एम डी रज़ा ने 33 और जीतू ने 22 रन बनाए। डब्लूसीए की तरफ से प्रज्वल शर्मा ने 4, समीर मयंक और विकास हर्षित ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी टीम डब्लूसीए 18 ओवर में सिर्फ 95 रनों पर सिमट गई। ताबिश इकबाल ने19, रितिक कुमार ने 15, अखिल सिंह ने 12 और बृजेश ने 10 रनों का योगदान दिया।
त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी परसा की तरफ से बंटी ने 4, रोहित यादव ने 2 और आलोक कुमार ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच त्रिशूल क्रिकेट टीम के आदित्य राज को दिया गया।
दूसरा मैच दहियावां टाइगर बनाम एसएसआर सोनपुर के बीच खेला गया जिसमें दहियावां टाइगर ने एसएसआर को 7 विकेट से हराया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसआर सोनपुर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 111 रन बनाए जिसमें मुन्ना ने 34,रौशन ने 24, और राजू ने 23 रन बनाए।
दहियावां टाइगर्स के लिए राज तिवारी ने 3 तथा सचिन, विकास और अमितेश एक- एक विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी दहियावां टाइगर 12.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। अमन ने नाबाद 48, अनिमेष ने 34 और अर्पित ने 27 रन बनाए। एसएसआर सोनपुर की तरफ से अर्णव ने 2 और मयंक तथा आदित्य ने एक- एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच दहियावां टाइगर्स के अमन को दिया गया।
पहले मैच में मुख्य अतिथि शहर के जाने माने चिकित्सक डा एस के पांडेय थे जिन्हें आयोजक सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने सम्मानित किया। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि शहर के सम्मानित व्यवसायी अजय गुप्ता थे। दोनों अतिथियों ने श्री सेंगर के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और वादा किया कि अगले वर्ष से लायंस क्लब और रोटरी क्लब का भरपूर सहयोग इस आयोजन को मिलेगा।
इस अवसर पर अन्नु सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, चंदन शर्मा, सुशील सिंह, संजय कुमार सिंह, सुनिल कुमार सिंह, मनिंदर सिंह आदि मौजूद थे।