पटना। लीजिए लंबे इंतजार के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की सेलेक्शन कमेटी बन कर तैयार हो गई और आपके सामने प्रस्तुत कर दिया गया है। इस सेलेक्शन कमेटी को बनाने में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को काफी माथापच्ची करनी पड़ी। तभी तो इसमें भी दो सुरक्षित रखे गए हैं।
सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन आमिर हाशमी होंगे। आमिर हाशमी पिछले साल भी चेयरमैन थे। सदस्य के रूप में सिद्धार्थ राज सिन्हा और अनंत प्रकाश होंगे। इसमें सुरक्षित की परंपरा रखी गई है जिसमें पवन कुमार और विष्णु शंकर को रखा गया है।