राज्यस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2024-25 अंतर्गत आज कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को आज पुरस्कृत किया गया। अंडर-14 बालिका वर्ग कुश्ती मुकाबले में गुमला विजेता और साहिबगंज उपविजेता बना। देवघर की टीम सेकंड रनरअप बनी। अंडर-14 बालक वर्ग कुश्ती मुकाबले में लातेहार विजेता और लोहरदगा उपविजेता बना।
इस मुकाबले में कोडरमा की टीम सेकंड रनरअप बनी। अंडर 17 ग्रीको रोमन मुकाबले में जेएसएसपीएस की टीम विजयी हुई। इस मुकाबले में साहिबगंज उपविजेता और कोडरमा सेकंड रनरअप बना। अंडर 17 बालिका वर्ग कुश्ती मुकाबले में भी जेएसएसपीएस ने बाजी मारते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
मुकाबले में गुमला उपविजेता और पश्चिमी सिंघभूम सेकंड रनरअप रहा। अंडर 17 फ्री स्टाइल कुश्ती मुकाबले में कोडरमा विजेता बना, बोकारो उपविजेता और गोड्डा सेकंड रनरअप बना। अंडर 19 बालिका वर्ग मुकाबले में गुमला की टीम विजेता बनी। इस मुकाबले में जेएसएसपीएस की टीम उपविजेता और लोहरदगा सेकंड रनरअप बनी।







अंडर 19 ग्रीको रोमन मुकाबले में जेएसएसपीएस की टीम जीत हासिल करते हुए विजेता बनी। कोडरमा की टीम उपविजेता और गोड्डा की टीम सेकंड रनरअप बनी। अंडर 19 बालक वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती मुकाबले में कोडरमा की टीम विजेता बनी, धनबाद उपविजेता और जेएसएसपीएस की टीम सेकंड रनरअप बनी।
राज्यस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2024-25 अंतर्गत कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग, झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार, झारखंड हॉकी के महासचिव विजय शंकर सिंह, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के श्रीमती निशा पन्ना, श्रीमती विद्या कुमारी, चंद्रदेव सिंह, मो मोद्शर खान, शंकर पाल, शशांक भूषण सिंह एवं प्रवीण सिंह, नवीन सिंह, शंभूनाथ समेत अन्य सभी जिलों से आए शारीरिक शिक्षक एवं कुश्ती संघ के सभी तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।
वही कुश्ती के उद्घाटन समारोह में श्री धीरसेन सोरेग-राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, मुख्य अतिथि श्री रजनीश कुमार- महासचिव झारखंड राज्य कुश्ती संघ, श्री विजय शंकर सिंह- महासचिव हॉकी झारखंड ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कुश्ती का शुभारम्भ किये, साथ में श्री बबलू कुमार- कोषाध्यक्ष, श्री डैनी किन्नी- टीडी हॉकी, श्री सुधीर गोला एक्सीलेंस कोच, श्री बलविंदर सिंह हॉकी कोच, श्रीमती दीपा दहिया, जिला कुश्ती संघ के सचिव श्री संजीव कुमार झा, श्री निलेश साहू, आकाश सेठ, धीरज चौबे, सीनियर प्लेयर सह कोच राजीव रंजन मौजूद रहे ।