सऊदी अरब ने फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप-सी मुकाबले में मंगलवार को दक्षिण अमेरिका की दिग्गज टीम अर्जेंटीना को 2-1 से हरा बड़ा उलटफेर कर दिया है।
सउदी अरब के लिए सालेह अलशहरी (48वां मिनट) और सालेम अलदौसारी (53वां मिनट) ने गोल दागे, जबकि अर्जेंटीना का एकमात्र गोल लियोनेल मेसी ने 10वें मिनट में किया।
मेसी ने मैच के 10वें मिनट में ही पेनाल्टी स्पॉट को गोल में तब्दील कर अर्जेंटीना को शुरुआती बढ़त दिला दी थी, लेकिन सऊदी ने इसके बाद ज़ोरदार वापसी की और दूसरे हाफ में दो गोल करके इस उलटफेर पर मुहर लगाई।
इस जीत के साथ सऊदी अरब ग्रुप-सी की अंक तालिका में तीन अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि करारी हार के कारण अर्जेंटीना तालिका में सबसे नीचे चली गयी है।
फीफा विश्व कप 2022 में अर्जेंटीना ने अपने खिताबी अभियान सऊदी अरब के खिलाफ खेल कर कर रहा है। पहले हाफ के खेल में अर्जेंटीना दसवें मिनट में लियोनेल मेसी द्वारा पेनाल्टी के सहारे किये गए गोल की मदद से 1-0 से आगे है। हालांकि पहले हाफ में अर्जेंटीना की टीम पूरी तरह हावी रही। पहले हाफ में कुल चार गोल दागे पर तीन गोल ऑफ साइड के कारण मान्य नहीं हुए।
चार विश्व कप में गोल करने वाले अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी बने मेसी!
2006
2014
2018
2022